मेरठ :स्कूल बस चालक की सड़क हादसे मे मौत -मवाना नगर के पक्का तालाब के समीप रहने वाले आदमी की बुद्धवार रात को सड़क हादसे मे मौत हो गयी सड़क हादसे में मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर मे कोहराम मच गया पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया परिजन शव को पेतृक गाँव ले आऐ और अंतिम संस्कार कर दिया मृतक का नाम उमरेश हैं जो मवाना क्षेत्र के गाँव नंगली का निवासी है और काफी समय से नगर के पक्का तालाब के समीप परिवार को लेकर रह रहा था वह स्कूल की बस पर चालक था परिजनों के मुताबिक वह बुद्धवार सुबह 5 बजे मेरठ के लिए निकला था मेरठ मे सड़क हादसे मे मौत की सूचना मिली तो घर मे कोहराम मच गया सूचना मिलते ही परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गये पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों गाँव ले आऐ मृतक की पत्नी रीना व दोनों बच्चों एवं परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुराहाल हैं शव को गाँव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया
Related Articles
गोवा अग्निकांड : लूथरा बंधुओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की
December 10, 2025 - 12:17 pm
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन: यात्रियों की परेशानी जारी, आज 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द
December 7, 2025 - 11:36 am
2000 करोड़ कफ सिरप तस्करी केस में STF का धमाका: बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, दुबई भागे मुख्य आरोपी की तलाश तेज
December 2, 2025 - 12:48 pm

