स्कूल प्रशासन के उत्पीड़न से परेशान शिक्षिका ने दे दी जान

स्कूल प्रशासन के उत्पीड़नझांसी। उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्कूल प्रशासन के उत्पीड़न से परेशान कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। शिक्षिका के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें पिता से माफी मांगते हुए स्कूल प्रशासन के उत्पीड़न का जिक्र करते हुए स्कूल प्रबंधक को नहीं छोड़ने की बात कही।

सुसाइड नोट में शिक्षिका ने लिखा, “स्कूल प्रबंधक को न छोड़ें। मैं अब परेशान होकर जिंदगी छोड़ रही हूं।” ऐसा ही लिखकर झांसी में रह रही कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी हिमानी इंडियन कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाती थी। प्रतिदिन की भांति जब हिमानी अपने कमरे से नहीं निकली तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा। जहां हिमानी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। नजदीक ही सुसाइड नोट भी रखा हुआ था, जिसमें मृतका ने लिखा है, “पापा मुझे माफ करना। स्कूल में उसका काफी उत्पीड़न हो रहा है। उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इसके बाद भी स्कूल प्रशासन उसका उत्पीड़न कर रहा है। कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं। अब वह इस उत्पीड़न से परेशान हो गई। इसीलिए वह आत्महत्या कर रही है।”

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LIVE TV