स्कूल जा रहे शिक्षक को डम्पर ने रौंदा , मौके पर ही हुई मौत !

रिपोर्ट – सौरभ

फिरोजाबाद : हर रोज की तरह स्कूल पढ़ाने जा रहे सरकारी शिक्षक को डंपर चालक ने रौंद दिया। हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह मैनपुरी चौराहा पर सड़क पार कर रहे थे।

तभी मिट्टी से भरे डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

शिकोहाबाद क्षेत्र की घटना-

मूल रूप से वीरई जहानाबाद निवासी विपिन दीक्षित पुत्र राजेन्द्र दीक्षित वर्तमान में शिकोहाबाद के शंभू नगर में परिवार सहित रह रहे थे। वह जीआईसी काली खेड़ा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

मंगलवार सुबह हर रोज की तरह वह विद्यालय जाने के लिए घर से बाइक द्वारा निकले थे। अभी वह मैनपुरी चौराहा पर पहुंचकर सड़क पार कर रहे थे।

तभी तेज गति से मिट्टी से भरे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरे जबकि उनकी बाइक डंपर के नीचे आ गई।

वोटिंग के बाद अचानक गायब हुई EVM मशीन , अधिकारियों में हडकंप !

अस्पताल में किया मृत घोषित-

हादसा होते ही मौके पर आस—पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ दूरी पर तैनात पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिवारजन मौके पर पहुंच गए। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है |

LIVE TV