वोटिंग के बाद अचानक गायब हुई EVM मशीन , अधिकारियों में हडकंप !

रिपोर्ट – ब्रजेन्द्र राजपूत

महोबा : हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट 47 में चौथे चरण के मतदान के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है । मतदान स्थल से पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते कल शाम वोटिंग प्रकिया सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीन अचानक गायब हो गयी  ।

स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन मिलान के दौरान मशीन गायब होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में जिला निर्वाचन अधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आलाधिकारियों के देर रात तक मौके का मुआयना करने के बाद भी कोई सफलता हाथ नही लगी ।

फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी ईवीएम मशीन की तलाश में जुटे हुए हैं । तो वहीं लापरवाह पीठासीन अधिकारी सहित मतदेय में लगे अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है ।

मामला महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नोगांव फंदना गांव का है । जहाँ लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सम्पन्न हुए मतदान के बाद राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनो के मिलान का कार्य चल रहा था

तभी अचानक मशीन गायब नजर आयी तो जिला पीठासीन अधिकारी सहित सभी आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया ।

मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव, पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंच मशीन को तलाश करने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नही मिल सकी है ।

ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय सिलेंडर फटा, युवक के उड़े चिथड़े !

पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों द्वारा गांव में डेरा डाल ग्रामीणों की मदद के सहारे ईवीएम मशीन की तलाश की जा रही है ।

फिलहाल प्रशासनिक तंत्र इस पूरे घटना क्रम से बचता नजर आ रहा है । तो वहीं बूथ क्रमांक 127 पर तैनात शरद नगायच प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी रजिया बेगम, तृतीय मतदान अमरेंद्र कुमार, पीठासीन कमलेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है |

गांव में भी पुलिस बल लगातार पूछताछ कर रही है | देर रात मतदेय स्थल पर भी कई बार छानबीन की गई | मगर अभी तक एवीएम का पता नहीं चल पा रहा है |

इस पूरे मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहा है | वहीं सपा के यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष रोशन छोटे मियां ने इसको लेकर विपक्ष पर आरोप लगाए है |

 

LIVE TV