स्कूल को बदनाम करने के लिए स्कूल का नाम लगा कर वायरल किया गया आपत्तिजनक वीडियो !रिपोर्ट दर्ज …

रिपोर्ट – अखिल टोन्डर

छत्तीसगढ़ :  रविन्द्र भारती स्कूल से एक अपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है | स्कूल प्रबंध ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस से शिकायत की है और फास्टरपुर थाने मे मामला दर्ज करवा दिया है |

रविन्द्र भारती स्कूल की एक छात्रा व टीचर का अपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया गया है | यह वीडियो धीरे-धीरे पूरे ग्रुप में फैल गया है |

अपत्तिजनक वीडियो के बारे में जैसे ही स्कूल के प्रबंध को पता चला तो उस वीडियो की किलिपिंग व अपने स्कूल का आफिस में काफी अंतर दिखाई दिया |

उसके बाद स्कूल का प्रबंक ने स्कूल के नाम से वायरल करने वाले के विरूध रिपोर्ट दर्ज करायी गयी | उसके बाद फास्टरपुर के थाना प्रभारी व स्कूल के सभी टीचर व स्कूल के सभी रुम को ध्यान से वायरल वीडियो के हिसाब से देखा लेकिन कुछ भी मिलान नहीं हुआ उसमें सिर्फ स्कूल की ड्रेस का ही मिलान हो पाया |

 

पुलिस प्रताड़ना से परेशान महिला ने DM से की अपने बच्चों सहित इच्छा मृत्यु की मांग !

 

मिलान नहीं हो पाने से यह साफ़ हो गया कि वीडियो रविन्द्र भारती का स्कूल नहीं है | वह वीडियो किसी दूसरे संस्थान का जिसे षडयंत्रपूर्वक स्कूल का नाम बदनाम करने के लिये उस वीडियो को वायरल किया गया है |

इस वीडियो को वायरल करने वाले को साइबर सेल की मदद से ढूंढकर अरोपी को जल्द पकड़ा जायेगा |

 

LIVE TV