स्कूल और योगासन का पाठ पढ़ाने वाले इस साधु ने कर दिखाया कमाल, खुद ही देखें

प्रयागराज। सुबह से शाम तक प्रयागराज के जिस संगम तट पर हर  तरफ   हर- हर गंगे और हर-हर  महादेव के मन्त्र गूंजते रहते हैं उसी संगम तट पर इन दिनों एक 9 साल के बच्चे की मीठी आवाज़ ने वहा धुनी रमाये साधु और संतो की कुटियों को गुलजार कर रखा  है |

स्कूल और योगासन

संगम तट पर एक संयासी साधु की  कुटीर में एक बच्चा पल रहा है  जिसे आज से 9  साल पहले  एक महिला जन्म देकर संगम किनारे छोड़कर चली गई थी । जिसके बाद अपने कलेजे से लगाकर इस बच्चे को बड़ा किया इसी आश्रम में रहने वाले त्यागी बाबा ने जो खुद  हठयोग के सन्यासी हैं |

गंगा यमुना और  अद्रश्य सरस्वती की तीन धाराओं के इस त्रिवेणी के तट पर सुबह होती है हर हर गंगे और हर हर महादेव के मंत्रोचार की ध्वनियों के साथ और शाम होती है गंगा और यमुना की आरतियों  के  साथ ,लेकीन इन दिनों मंत्रो की की इन ध्वनियों के बीच इनमे एक मेहमान की मीठी आवाज़ भी  इसमें  शामिल हो गई है |यह मीठी आवाज़ है 9 साल के एक मासूम बजरंगी  की |

आज पूरे देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की याद में मनाया जा रहा बाल दिवस

बजरंगी  को 9 साल  पहले  उसे जन्म देने वाली माँ इसी संगम तट पर बसन्त पंचमी के दिन छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद उधर से गुज़र रहे  त्यागी बाबा की नज़र इस मासूम पर पड़ी जिसके बाद त्यागी बाबा ने इस नवजात बच्चे को वहां से उठाकर अपने कुटीर ले आया और उसकी परवरिश में जुट गया। त्यागी बाबा मासूम बच्चे को एक माँ की तरह ही पालते पोस्ते है |

बिन माँ के परवरिश बहुत ही कम संभव है लेकिन दुनिया के रंग रूप से संन्यास लेने वाले हठयोगी बाबा ने एक ऐसा रिश्ता बजरंगी से जोड़ लिया जो दूसरो के लिए एक मिसाल बन गई है ।बजरंगी आज स्कूल भी जाता है और योगासन का पाठ भी सीखता है।  त्यागी बाबा बजरंगी को खूब पढ़ाना चाहते है और कहते है की बजरंगी बड़ा होकर नाम रोशन करे। त्यागी बाबा को अफ़सोस इस बात का है की सरकार से इनको कोई मदद नहीं मिल  रही है।

शेयर बाजार में दिखा महंगाई का असर ,सेंसेक्‍स-निफ्टी की सुस्‍त शुरुआत…
बजरंगी ने जब आँख खोली तो हठयोगी  बाबा की गोद में लाड प्यार दिखा, मानो यही है माता और यही पिता है और ऐसे में इसे ममता नहीं तो और क्या कहा जा सकता है ।

भले ही मासूम बजरंगी को माँ का लाड प्यार न मिला हो लेकिन आस्था की नगरी में ऐसे भी संत सन्यासी  है जो बजरंगी  को माँ और बाप दोनों  का ऐसा लाड प्यार देते नज़र आ रहे है जैसे मानो सच में यह बच्चा उन्ही का हो ।.हठयोगी साधु द्वारा की जा रही इस अनोखी परवरिश को देखने के लिए लोग भी अक्सर साधु की कुटिया में आते रहते है और जमकर तारीफ भी करते है।

 

 

LIVE TV