स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी से नाराज छात्रों ने फूंका पीएम का पुतला

रिपोर्ट- अमर सदाना छत्तीसगढ़

एनएसयूआई के विद्यार्थीयो ने पीएम का पूतला दहन किया , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रों के फीस के वृद्धि का किया विरोध, दिग्विज काँलेज के सामने छात्रो ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी बाजी कर पूतला दहन किया। राजनांदगाँव में लगातार प्रर्दशन दौर चल रहा है।

ऐसे प्रदर्शनों में पुलिस की भूमिका कही बंदोबस्त तगड़ी की रहीं जहां प्रदेश के सीएम का पुतला फूंकने नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर लचर व्यवस्था के चलते एन.एस.यू .आई.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रों के फीस मे वृद्धि को लेकर पीएम का पुतला दहन किया वही पुलिस मुक दर्शक बन औपचारिकता निभाई।

एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्रों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र के भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन प्रधानमंत्री का पूतला दहन किया।

केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षा शुल्क 5 सौ रुपये से बढ़ाकर 12 सौ रुपये कर दी है। जिसका विरोध एनएसयूआई कर रही है। राजनांदगाँव में दिग्विजय कॉलेज के सामने ही प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन अपनी जगह ठीक है।

खतरे के बीच पढ़ रहे बच्चे,जर्जर हुई विद्यालय की इमारत

विरोध भी कुछ जगह जायज हो सकता है लेकिन एक तरफ भाजपाईयो के विरोध प्रदर्शन मे मुख्यमंत्री का पूतला दहन मे पुलिस तकडी व्यवस्था कर पुतला दहन करने नही देती वही आज एनएसयूआई संगठन के छात्रो ने फीस वृद्धि के प्रदर्शन मे छात्रो ने देश के प्रधानमंत्री के पूतला दहन कर फोटो पर लात से मारे रहे वही इस पूतला दहन को मुक दर्शक बन पुलिस चूप चाप देखती रही।

LIVE TV