स्कूटी को चुनौती देने सड़कों पर फिर से फर्राटा भरेगा Bajaj Chetak, देखें इसका नया अवतार

नई दिल्ली। भारत की सड़कों में दो दशकों पहले दोपहिया वाहनों में सबसे आगे थी बजाज की चेतक। हालांकि एक लंबे समय के बाद स्कूटर की स्कूटी ने ले ली। लेकिन अब एक बार फिर बजाज चेतक अपने नए तेवर के साथ आपको सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आएगा।

बता दें, बजाज अपने प्रसिद्ध स्कूटर चेतक की फिर से लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। चेतक स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस फीचर्स में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि बजाज चेतक का उत्पादन 1972 में शुरू किया गया। करीब 3 दशक तक बाजार में इसका दबदबा कायम रहा, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज कम होने लगा और 2006 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। 34 साल के दौरान कंपनी ने इसे दो स्ट्रोक इंजन से चार स्ट्रोक इंजन में बदला, डिजाइन में भी बदलाव किए गए।

लेकिन, ऑटोमेटिक बाइक के बाजार में आ जाने के बाद धीरे-धीरे इसका प्रचलन कम हो गया और बाद में स्कूटर का उत्पादन बंद कर दिया गया।

गौरतलब है कि बजाज चेतक स्कूटर का नाम महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था। स्कूटर मार्केट में कब्जा करने के लिए बजाज ने इसके लिए विज्ञापन तैयार किया, जिसमें चेतक को ‘हमारा बजाज’ टैगलाइन दी गई थी। यहां से स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाला आया।

13 साल बाद वापसी

बजाज कंपनी चेतक स्कूटर की नए सिरे से लॉन्चिंग की योजना तैयार कर रही है। कंपनी का कहना है कि करीब 13 साल बाद बजाज चेतक को नए अवतार में पेश करने की तैयारी चल रही है। अगर पुराने बजाज चेतक की बात करें तो इसमें 145 सीसी 2-स्ट्रोक इंजन लगा था जो 10.8 एनएम टार्क के साथ 7.5 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता था।

कांग्रेस की औकात नहीं कि वो अफ्सपा हटा लेः अमित शाह

जानकारी मिली है कि कंपनी नए चेतक में 125 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करेगी। इसमें अलॉय व्हील, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसी फीचर होंगे। अगले पहिए में डिस्क ब्रेक भी होगा। जानकारी मिली है कि नए चेतक की किमत लगभग 70,000 रुपये होगी।

LIVE TV