सोशल मीडिया में लगाई जाने वाली फोंटो हो जाएगी सार्वजनिक , अभी whatsapp करें अभी डिलीट…

आज के समय में जिसे देखो वो सोशल मीडिया  का दीवाना है। वहीँ अधिकतर लोग युवा पीढ़ी से लेकर बड़े – बुर्जुग भी सोशल मीडिया में एक्टिव नज़र आएंगे । वहीं टेलीग्राम के फाउंडर ने एक बड़ा ऐलान किया हैं।

 

बतादें की Telegram के फाउंडर परेल डुओरोव ने फेसबुक के स्वामित्व वाले एप व्हाट्सएप पर बड़ा हमला बोला है। परेल डुओरोव ने अपने एक बयान में कहा है कि सभी लोगों को अपने फोन से व्हाट्सएप डिलीट कर देना चाहिए। परेल ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपके फोटो, वीडियो और मैसेज सार्वजनिक ना हो तो आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
जहां परेल ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘आपकी निजी फोटो, आपके निजी चैट किसी दिन सार्वजनिक हो जाए। उससे पहले आपको व्हाट्सएप को फोन से डिलीट कर देना चाहिए। व्हाट्सएप को खरीदने से पहले से ही फेसबुक निगरानी प्रोग्राम पर हिस्सा रहा है।’ बता दें कि टेलीग्राम पर परेल के 3,35,000 फॉलोअर्स हैं।
देखा जाए तो  एनएसओ ग्रुप द्वारा पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए दुनियाभर के करीब 1,400 लोगों की जासूसी के बाद से ही व्हाट्सएप की प्राइवेसी को लेकर बवाल मचा है। भारत के भी करीब 20 लोग इसके शिकार हुए हैं। जासूसी कांड के बाद से कई लोगों ने टेलीग्राम इस्तेमाल करने की सलाह दी है और कई लोग टेलीग्राम इस्तेमाल भी कर रहे हैं। बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या 1.6 बिलियन यानी 160 करोड़ है, जबकि टेलीग्राम के यूजर्स 200 मिलियन यानी 20 करोड़ हैं।

दरअसल  पिगासस के जरिए हैकिंग के बाद एक वीडियो फाइल के जरिए भी व्हाट्सएप हैकिंग की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद व्हाट्सएप ने एक अपडेट जारी करते हुए यूजर्स को एप को अपडेट करने का सुझाव दिया था।

LIVE TV