सोशल नेटवर्किंग साइट से मिला था प्यार! डेढ़ साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, फिर हो गया फरार

Report- Saurabh

फिरोजाबाद। वीवो एप के जरिए प्यार करने वाली युवती को अंत में धोखा मिला। शादी का झांसा देकर प्रेमी डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। प्रेमी के लिए युवती ने दूसरी जगह से हो रही शादी करने से भी इंकार कर दिया। अंत में प्रेमी ने भी शादी करने से मना कर दिया। टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची युवती ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई।

युवती ने बताया कि वह बनारस में वी मार्ट में काम कर गुजर बसर कर रही थी और मुंह बोले भाई के घर में किराए के मकान पर रहती थी। डेढ़ साल पहले उसकी आगरा निवासी युवक से वीवो एप के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया था। युवक उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए अपने साथ आगरा ले आए। जहां युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन बाद युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। अपना भविष्य बर्बाद होता देख युवती ताजगंज थाने पहुंच गई।

जहां युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए और युवती को समझा बुझाकर अपने साथ ले आए। युवक युवती के साथ अलग रहने की बात कहते हुए उसे कानपुर ले गया। जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और युवती के पास रखे सोने, चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया।जब उसे होश आया तो वह हैरान रह गई। सोमवार सुबह युवती गोमती एकसप्रेस से टूंडला स्टेशन उतरी। जहां उसने आपबीती सुनाई। युवती की बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

धर्म परिवर्तन से नाराज सिक्ख समाज के लोगों ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला

युवती ने बताया कि उसकी 24 जून 2019 को शादी होनी थी लेकिन प्रेमी के लिए उन्होंने शादी करने से मना कर दिया। वह आश्वस्त थी कि प्रेमी उसके साथ शादी करेगा लेकिन शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी प्रेमी ने उसके साथ शादी नहीं की और धोखा देकर भाग गया। अब वह उस धोखेबाज यवक के साथ नही रहना चाहती है एसएसपी आगरा से करेगी युवक की शिकायत ताकि उसको सजा मिल सके।

LIVE TV