सोमवार को करें शिवजी को प्रसन्न, पूजन में जरूर रखें इन चीजों का खास ख्याल

आज सोमवार का दिन है। इस दिन लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि अगर इस दिन सच्चे मन से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाए तो भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसी के साथ कई लोग आज के दिन व्रत भी करते हैं। सोमवार को शिवजी की पूजा करते समय शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ करना चाहिए। इसी के साथ यह ध्यान रखना चाहिए की उसमें किसी भी तरह की कोई गलती न हो।

भोलेनाथ की पूजा के दौरान कई चीजों का ख्याल खासकर रखना चाहिए। शिवजी की पूजा ने कतली के फूल कभी भी नहीं चढ़ाने चाहिए। इसी के साथ शिवजी को तुलसी भी नहीं अर्पित करनी चाहि। शिवजी के पूजन में शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए और तिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शिवजी के पूजन में इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें हल्दी और कुमकुम न चढ़ाए।

शिवजी के पूजन में ध्यान रखना चाहिए कि जो चावल चढ़ाए जा रहे हैं उसके दानें टूटे हुए न हों। वहीं शिवजी को नारियल बेहद पसंद हैं इसलिए उन्हें यह जरूर चढ़ाना चाहिए। शिवजी की पूजा में यह ध्यान रखें की पूजन के समय आप काले कपड़े न पहने हों। पूजन के समय आप केसरिया, पीला, लाल और सफेद वस्त्र पहन सकते हैं।

LIVE TV