
महाराष्ट्र के अमरावती(Amravati, Maharashtra) में एक दुकान पर दीवाली की खास मिठाई बनाई गयी है। यह मिठाई 24 कैरेट सोने से बनाई गयी है। इस मिठाई की कीमत 7000 रुपये प्रति किलो है। इस खास मिठाई का नाम सोनेरी भोग(Soneri Bhog) है।

आपको बता दें मिठाई में 24 कैरेट सोने का वर्क किया गया है। सोनेरी मिठाई(Soneri Bhog) को खरीदने व देखने के लिए दुकान पर लोगों की खासा भीड़ उमड़ रही है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस खास मिठाई(Soneri Bhog) के लिए लोग पुणे और मुंबई तक आर्डर भेज रहे हैं। साफतौर पर सोनेरी मिठाई की मांग खासा लोगों में है।
यह मिठाई अमरावती के रघुवीर स्वीट्स में मौजूद है। मिठाई को राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है। इसमें कई तरह के मेवा मौजूद है। वहीं आयुर्वेद के अनुसार भी इस मिठाई के खाने के कई फायदे हैं। इस मिठाई के साथ शुद्धता की गारंटी वाला सार्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।