# Birthday Special:  आवाज के जादू से जन्‍मा ये सितारा, किसी ने बनाया नहीं

सोनू निगम का जन्‍मदिनमुंबई। कुछ सितारे ऐसे होते है जिनकी चमक कभी किसी से छिप नहीं पाती है। ऐसा ही एक सितारा है जिसकी चमक महज 4 साल की उम्र से फैलने लगी थी। उस वक्‍त शायद लोगों को लगा था कि वह हीरा नहीं है उसे तराशने की जरूरत है लेकिन असल में ऐसा नहीं था। उस सितारे की चमक आज ऐसी फैली कि वह खुद कहता है कि उसे किसी ने बनाया ही वह तो पैदा ही इसलिए हुआ है।

बता दें हम सोनू निगम की बात कर रहे हैं। आज सोनू निगम का जन्‍मदिन हैं। सोनू निगम का जन्‍म 30 जुलाई 1973 को हुआ था। 44 साल की उम्र में उन्‍होंने एक अलग मुकाम हांसिल कर लिया है। सोनू बॉलीवुड के वर्साटाइल सिंगर मं से एक हैं। महज 4 साल की उम्र से सोनू ने गाना गाना शुरू कर दिया था। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं सोनू ने बाकी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी अपना नाम कमाया है।

यह भी पढ़ें:  ये हैं बिग बॉस- 11 के होस्ट, खिलाड़ी कुमार ने की खबर की पुष्टि

सोनू की आवाज का जादू ऐसा चलता है कि कोई उससे अछूता नहीं रह पाता है। साल की उम्र में उन्‍होंने अपना पहला गाना ‘क्‍या हुआ तेरा वादा’ स्‍टेज पर गाया था। सिर्फ हिंदी भाषा ही नहीं सोनू कई क्षेत्रिय भाषा को गाने में माहिर हैं। सोनू हिंदी के अलावा बंगाली, ओरिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी, भोजपुरी, उर्दू, नेपाली और मराठी गाना गाने में भी निपुण हैं।

सोनू निगम को उनका पहला फिल्‍म फिल्‍म्‍फेयर अवार्ड साल 1999 में मिला था। यह अवार्ड उन्हें फिल्‍म ताल के गाए हुए गाने ‘इश्‍क बि‍ना’ के लिए मिला था। सोनू निगम राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी नवाजे जा चुके हैं। उन्‍हें फिल्‍म ‘कल हो न हो’ के टाइटल ट्रैक के लिए बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिल चुक है।

यह भी पढ़ें: आईफा के बाद छाया ‘जी अवार्ड’ का खुमार, देखें किसको क्‍या मिला

साल 1983 की फिल्‍म ‘बेताब’ में सोनू बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्ट एक्‍टिंग की दुनिया में रखा था। गायकी के अलावा सोनू एक्‍टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। बडे होकर उन्‍होंने फिल्‍म ‘लव इन नेपाल’ में जूही बब्‍बर के अपोजिट डेब्‍यू किया था।

सोनू कार्फी उम्‍दा सिंगर हैं। वह अपनी अवाज को अलग अलग तरह मोड्यूल कर के गा सकते हैं। एक बार मिर्ची म्‍यूजिक अवार्ड के मौके पर सोनू ने 4 मिनट में 27 गाने सुनाए थे। जिसे उन्‍होंने सोनू एक्सप्रेस का नाम दिया था। आप की अदाल में सोनू ने इंटरव्‍यू के दौर अपने लिए कहा था, ‘सिंगर बनते नहीं, पैदा होते हैं’

सुपरहिट गानों के अलावा सोनू का नाम कंट्रोवर्सी से भी जुड़ चुका है। कुछ महीने पहले अजान को लेकर सोनू के कुछ ट्वीट्स ने उनका नाता कंटोवर्सी से जोड़ दिया था।

 

LIVE TV