कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केस

सोनिया गांधीदिल्ली। कांग्रेस के लिए नई मुश्किल सामने आ गई है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मामला उनके पति राजीव गांधी के मेमोरियल से जुड़ा है। हीथर कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी ने सोनिया गांधी के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है।

दरअसल, केरल के नेयर डैम पर राजीव गांधी की प्रतिमा बनवाई जा रही है। इसका निर्माण कराने वाली कंपनी का आरोप है कि प्रतिमा के 2.8 करोड़ रुपए का बकाया नहीं दिया गया है।

इस मामले में कंपनी ने सीधे सोनिया को आरोपित बनाया गया है। दर्ज कराई गई एफआईआर में केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला, पूर्व सीएम ओमन चांडी और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रेसिडेंट वीएम सुधीरन के नाम भी शामिल हैं।

हीथर कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग पार्टनर राजीव का आरोप है कि उन्हें तिरुअनंतपुरम के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलवमेंट स्टडीज में कंस्ट्रक्शन के लिए ठेका दिया गया था। अब केपीसीसी का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं है। इसी वजह कंपनी ने सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

LIVE TV