न सनी लियोनी, न शाहरुख खान… साल 2016 में ये एक्ट्रेस हुई सबसे ज्यादा सर्च
मुंबई : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भले ही किसी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया हो लेकिन उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया है. सोनाक्षी साल 2016 की मैक्फी मोस्ट सेनसेशनल सेलिब्रिटी की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पिछले साल प्रियंका चोपड़ा टॉप पर थीं.
सोनाक्षी ऑनलाइन सर्च किए जाने की लिस्ट में पहले नम्बर पर हैं. इस साल सोनाक्षी अपनी फिल्मों और बॉयफ्रेंड बंटी सचदेवा की वजह से खबरों में छाई हुई हैं. अकीरा के बाद अब उनकी नई फिल्म फोर्स 2 के कारण दोबारा सोनाक्षी चर्चा में आ रही है।
यह भी पढ़ें; फवाद के बाद अब रणबीर-ऐश्वर्या के इन इंटीमेट सीन पर बैन
इंटेल सिक्योरिटी ने स्टडी में बताया कि किस तरह हैकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की आइडेंटिटी का इस्तेमाल गलत तरह से करते हैं, जिससे फैन्स को वायरस का सामना करना पड़ता है. हैकर फैन्स को सही सर्च करने पर भी गलत साइट्स पर ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें; करण की शो से हुई छुट्टी, नए एक्टर ने की धमाकेदार एंट्री
मैक्फी के अनुसार ‘सोनाक्षी सिन्हा प्लस टॉरेंट’ सर्च करने पर 21 प्रतिशत गलत वेबसाइटों से कनेक्ट कर देते हैं. सोनाक्षी के सर्च में खतरा 11.11 प्रतिशत का था.
सोनाक्षी सिन्हा हैं नंबर 1
मैक्फी की इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा जहां सबसे ऊपर हैं, वहीं आलिया भट्ट 10वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं।
टॉप एक्टर्स की लिस्ट
सोनाक्षी सिन्हा
फरहान अख्तर
करीना कपूर
टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर
श्रद्धा कपूर
कृति सेनन
प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर
बिपाशा बासु
सैफ अली खान
आलिया भट्ट