29 दिसम्बर को पता चलेगा कौन है सोनम गुप्ता और वो क्यों है बेवफा

सोनम गुप्तालखनऊ। नोटबंदी के बाद जो नाम जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ वो था सोनम गुप्ता। सोशल मीडिया पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ नाम की टैगलाइन खूब वायरल हुई। हर कोई जानना चाहता है सोनम गुप्ता के बारे में। उसी सोनम से जुड़ी चर्चाओं को एक नाटक में पिरोकर सत्यपथ रंगमंडल की ओर से ‘सोनम गुप्ता जी बेवफा हैं’ नाम से 29 दिसम्बर को मंचित किया जाएगा। नाटक लोगों को सचेत करता है कि नोट पर लिखना राष्ट्रद्रोह है।

यह भी पढ़ें: भारत को मिल रहा दुनिया का समर्थन, घबराया चीन बोला- पीएम मोदी जो कहेंगे, वो होगा  

माई सैंडिल, अन्ना मेरा बाप, यशोदा बेन, आजमखान की भैंस, अयोध्या का रावण जैसे नाटक करने वाले मुकेश वर्मा ने बताया कि इस नाटक के माध्यम से एक ओर जहां सोशल साइट के चलते लोगों को बदनाम करने की ज्वलंत समस्या को उठाया गया है। वहीं, उस महिला के नाम की अन्य युवतियों के साथ हो रहे मजाक पर भी चिंता व्यक्त की गई है। कथानक के अनुसार सोनम गुप्ता नाम की लड़की थाने में अपने नाम से सोशल साइट्स पर चल रहे बेहूदे मजाक की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचती है।

इस नाटक को लेकर लोगों में उत्साह है। और बताया जा रहा है कि इस नाटक की टिकट भारी मात्रा में अभी से बुक हो चुकीं हैं।

LIVE TV