सोनभद्र में स्कूल खुलते ही शुरू हुई छात्रों और शिक्षकों की परेशानियाँ, टूटे रास्ते बने मुश्किल

Report :- Ravi Pandey/Sonbhadra

सोनभद्र बुद्धवार को सुबह विद्यालय खुलते ही जय ज्योति इंटर कालेज डाला के छात्र व अविभावक शिक्षको व सड़क की समस्या को लेकर कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए स्कूल के बाहर आ गए। छात्रों की लगातार शिकायत चली आ रही है कि विद्यालय में बहुत दिनों से अध्यापको की कमी चली आ रही है।

सभी विषयों के अध्यापक के ना होने से बच्चो को काफी दिक्कत हो रही है। वही विद्यालय का रास्ता भी खराब है। जिससे बच्चो को आने -जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सोनभद्र में स्कूल

अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा संचालित विद्यालय जय ज्योति इंटर कालेज में विद्यायल प्रबंधन से छात्रों व अविभावक की खराब सड़क की मरम्मत कराने व विद्यायल में अध्यापको की कमी,स्कूल की मरम्मत को लेकर शिकायत चली आ रही है लेकिन निष्क्रिय हो चुके प्रबंधन के कानों पर जूं भी नही रेगा।

जिससे नाराज होकर आज सभी बच्चे सड़क पर आ गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।हालांकि इस मामले पर अल्ट्राटेक प्रबंधन की तरफ से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही है।

स्कूल की खराब सड़क को लेकर लगातार अल्ट्राट्रेक प्रबंधन से शिकायत की जा रही है, आए दिन छात्र और अविभावक गिर जाते हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सरकारी आवास और शौचालयों की जांच करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला, जांच के आदेश

वहीं विद्यालय में इंग्लिश के टीचर 4 महीने से नहीं हैं, जिसको लेकर इंग्लिश टीचर की नियुक्ति के लिए लगातार कहा जा रहा है।

4 महीने बाद बोर्ड की परीक्षा होने वाली है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

विद्यालय का शौचालय ,किचन और अन्य खिड़की, दरवाजे सब टूटे पड़े हुए हैं ,जिसकी मरम्मत भी नहीं किया जा रहा है.

बहरहाल डाला अल्ट्राटेक द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कालेज की ऐसी स्थिति में मजबूरी में छात्र विद्यालय में पढ़ने जा रहे हैं।

इस बात की लगातार शिकायत की जाती रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

LIVE TV