सोनभद्र के लोगों के लिए बड़ी राहत, शुरू हुई निःशुल्क डायलिसिस सुविधा !

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

सोनभद्र :  देश के 115 अति पिछड़े जिले में शामिल सोनभद्र के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है | सोनभद्र के जिला संयुक्त अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब डायलिसिस की भी सुविधा मिलेगी |

इस डायलिसिस सेन्टर का पीपीपी मॉडल के तहत वाराणसी स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल के सहयोग से संचालित किया जाएगा | जिला अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर शुरू होने पर यहां आए मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर खुलने से बहुत राहत हो गयी है |

पहले वाराणसी जाना पड़ता था और दो से ढाई हजार रुपये देना पड़ता था अब यहां निःशुल्क हो रहा है जिससे बहुत राहत है | आज डायलिसिस सेन्टर का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जिला संयुक्त अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू होने से जिले के गरीब मरीजो को काफी सहूलियत मिलेगी |

डायलिसिस कराने वाले मरीजों का अन्य अस्पतालों में महीने में 25 से 30 हजार रुपये लगता है जबकि यहां निःशुल्क डायलिसीस सेवा दी जा रही है |

नीति आयोग द्वारा सोनभद्र को देश के अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल होने के बाद यहां केन्द्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधायों पर विशेष ध्यान दे रही है | इसी का परिणाम है कि जिला संयुक्त अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर डायलिसिस सुविधा की शुरू हो चुकी है |

इस सुविधा के शुरू होने से जनपद के लोगों को अब डायलिसिस कराने के लिए वाराणसी नही जाना पड़ेगा | इस सुविधा का लाभ जिले के आदिवासी व गरीबों को भी मिलेगा इसके साथ ही जो मरीज जिला अस्पताल भर्ती होगा उसे निःशुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी |

 

भई ! मूंछें हों तो हर्ष कुमार जैसी, मिलिए वाराणसी के सुपर कॉप से …

 

डायलिसिस कराने आये मरीज का कहना है कि पहले डायलिसिस कराने के लिए महीने में कई बार वाराणसी जाना पड़ता था | जिसका खर्च दो से ढाई हजार सिर्फ डायलिसिस का लगता था  | जिला अस्पताल में डायलिसीस सुविधा शुरू होने से बहुत राहत है |

आज डायलिसिस सेन्टर का निरीक्षण करने पहुचे सीएमएस ने बताया कि जिला संयुक्त अस्पताल में डायलिसिस सुविधा की शुरुआत 29 मई से हुई है | अभी तक छह से सात मरीजों की डायलिसिस की जा चुकी है | यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है |

जिससे वाराणसी जाकर डायलिसिस कराने का खर्च कम से कम 25 से 30 हजार रुपये आता है | क्योंकि महीने में कम से कम 12 बार डायलिसिस कराना पड़ता है | यहां डायलिसिस सुविधा निःशुल्क है जिसका लाभ जिले के गरीब मरीजो को मिलेगा |

 

LIVE TV