सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी मूवीज़ से एक दिन में कमाते थे लाखों रूपए, बैंक डिटेल्स आई सामने

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच बैंक डिटेल से राज कुंद्रा की कमाई का खुलासा भी हुआ है और पता चला है कि Hotshots डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पॉर्न मूवीज डालकर वह एक दिन में लाखों रुपये कमाते थे। साथ ही बैंक डिटेल से पता चलता है कि हॉटशॉट्स से राज कुंद्रा और उनकी कंपनी को अब तक लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

Raj Kundra, arrested in porn films case, sent to police custody till July  23 | Latest News India - Hindustan Times

बैंक डिटेल्स :

  • 22 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 3 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 25 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 1 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 26 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 10 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 28 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 50 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 3 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 2 लाख 5 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 10 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 3 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 13 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 2 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 20 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 1 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 23 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 95 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया।
  • 3 फरवरी को 2021 XX790 अकाउंट में 2 लाख 70 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया।

बता दे गिरफ्तारी के बाद जब राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने कोर्ट में अपनी सफाई में कहा कि मैंने कंपनी 25000 डॉलर में बेच दी थी और मेरी उसमे कोई हिस्सेदारी नहीं थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि अगर राज कुंद्रा ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सएप्प ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यो थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे।

LIVE TV