सैलरी नहीं मिलने पर बंगलुरु में किया बॉस को किडनैप!

बंगलुरु: सैलरी नहीं मिलने की वजह से बेंगलुरू में बॉस को किडनैप करने का मामला सामने आया है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बॉस ने किडनैप होने के बाद परेशान होकर चूहे मारने की दवा और टैबलेट खाकर जान देने की भी कोशिश की|

पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है| आरोप है कि उन्होंने 2 बार बॉस को किडनैप किया और उन्हें हर बार टॉर्चर भी किया|

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उल्सूर के रहने वाले 23 साल के सुजय एसके नाम के व्यक्ति ने एक आईटी कंपनी शुरू की थी| लेकिन एक महीने के भीतर ही कंपनी बंद कर दी| कंपनी के सातों कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल पाई|

अनोखा मामला: दाढ़ी खींचने पर सिख युवक ने तलवार लेकर पुलिस को दौड़ाया

सुजय से सैलरी हासिल करने के मकसद से ही पूर्व कर्मचारियों ने उन्हें दो बार (21 और 25 मार्च को) किडनैप किया| किडनैप करने के बाद पूर्व कर्मचारियों ने धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर ठीक नहीं होगा| डीसीपी (ईस्ट) राहुल कुमार ने कहा है कि सुजय ने फरवरी 8 से मार्च 8 तक कंपनी चलाई थी|

वहीं, आरोपियों ने 21 मार्च को सुजय को किडनैप करके एक घर में रखा था| दो दिन बाद उन्हें छोड़ दिया गया| उसी चार लोगों के गैंग ने 25 मार्च को सुजय को दोबारा किडनैप किया और मंड्या जिले में ले गए| पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो बार किडनैप किए जाने के बावजूद सुजय ने पुलिस से शिकायत नहीं की|

LIVE TV