सैम पित्रोदा राहुल गाँधी को लेकर कही ये बात – पप्पू’ नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे और बुद्धिजीवी हैं राहुल गांधी

भारतीय ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का कहना है कि राहुल गांधी ‘पप्पू’ नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने कहा- राहुल गांधी बुद्धिमान हैं और भारत को युवा लीडरशिप चाहिए।

 

राहुल

 

मैंने राहुल गांधी के साथ वक्त बिताया है और उनके साथ इस बारे में बातचीत की है कि देश को कैसे आगे ले जाया जाए? मुझे उनपर काफी भरोसा है। सैम पित्रोदा ने कहा कि मुझे इस बात पर भरोसा है जो राहुल गांधी पिछले दस सालों से भारतीय जनता पार्टी के बारे में कह रहे हैं।

 

 

जानिए ऐसे ट्रैफिक कैमरे में कैद हुईं पक्षियों की शरारतें , वायरल हो रहा वीडियो…

 

बतादें की पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी ‘पप्पू’ नहीं, बल्कि बुद्धिमान युवा हैं। उन्होंने यह बात इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। सैम पित्रोदा ने कहा- भारत को आधुनिक दिमाग चाहिए, ऐसा दिमाग जो जुमले नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहित कर सके।
भारत को ऐसा नेतृत्व चाहिए जो लोकतंत्र पर विश्वास करने वाले लोगों के बारे में सोच सके। जिसे लोकतंत्र पर भरोसा हो और जो ‘मैं’ नहीं, हम बोल सके। मैं इस बात का भरोसा दिला सकता हूं कि राहुल गांधी में कई अच्छे गुण हैं।

दरअसल पित्रोदा ने कहा कि मुझे राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और उनके पिता राजीव गांधी के साथ करीब से काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का भविष्य दांव पर लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ‘नंबर एक के भ्रष्टाचारी’ थे।

लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कहते हैं तो मुझे दुख पहुंचता है। पीएम मोदी जनता से कहते हैं कि राहुल गांधी के पिता नंबर वन के भ्रष्ट थे। यह सब कहने की क्या जरूरत है। मुझे इस पर शर्म आती है।
वहीं मैं भी गुजरात से हूं और गांधी की धरती से आता हूं। मोदी जी झूठ फैलाते हैं। सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक भी नौकरी पैदा नहीं की गई। न ही कोई स्मार्ट सिटी बनाई गई। किसान त्रस्त है। किसानों को दोगुनी इनकम का सपना तो दिखा दिया लेकिन अभी तक काले धन को वापस नहीं लाया गया।

 

LIVE TV