सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एम-30 स्मार्टफोन, देखें इसकी सबसे खास बात

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को गैलेक्सी एम सीरीज का नवीनतम स्मार्टफोन एम-30 लांच किया। नए फोन की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है।

सैमसंग के नए स्मार्टफोन सात मार्च से अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि एम-30 सीरीज में 6जीबी प्लस 128 जीबी वाला फोन 17,990 रुपये और 4जीबी प्लस 64जीबी वाला फोन 14,990 रुपये में उपलब्ध होंगे।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असिम वारसी ने कहा, “गैलेक्सी एम-30 नए युग के युवा उपभोक्ताओं के लिए है जो हर दृष्टि अपने स्मार्टफोन से शक्ति की बुलंदियों को पाना चाहते हैं।”

आज रिलीज होगी बीहड़ के बागियों पर बनी ‘सोनचिड़िया’, देखें रिव्यू

फोन में 6.4 इंच का एफएचडी प्लस डिवाइस स्पोर्ट्स 16 एमपी (मेगाफिक्सल) फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरें हैं, जो क्रमश: 13एमपी, 5एमपी और 5एमपी के हैं। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है। फोन डेडीकेटेड स्टोरेज स्लॉट से लैस है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग ने पिछले महीने गैलेक्सी एम-10 और एम-20 लांच किए थे।

LIVE TV