सैमसंग गैलेक्सी 8, गैलेक्सी 8प्लस अब ऑर्किड ग्रे रंग में

सैमसंगनई दिल्ली| सैमसंग इंडिया ने बुधवार को गैलेक्सी 8 और गैलेक्सी 8 प्लस स्मार्टफोन को ऑर्किड ग्रे रंग में लांच किया, जिनकी कीमत क्रमश: 57,900 रुपये और 64,900 रुपये रखी गई है।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) असीम वारसी ने कहा, “गैलेक्सी 8 और गैलेक्सी 8 प्लस को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे और बढ़ावा देने के लिए हमने इसका ऑर्किड ग्रे वेरिएंट उतारा है। इसके द्वारा हमारे ग्राहक एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट पाएंगे, जो उन्हें हर किसी से अलग और खास बनाएगी।”

यह भी पढ़ें: चीन को सबक सिखाएगा भारत लेकिन युद्ध से नहीं !

दोनों ही डिवाइसों में ‘ड्यूअल पिक्सल टेक्नॉलजी’ के साथ 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और स्मार्ट ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इस फोन के खरीदारों को ऑफर के तहत मुफ्त कनवर्टिबल वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 4,499 रुपये है। साथ एचडीएफडी क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी है।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में होने वाली ‘बुरहान रैली’ पर लगी रोक, भारत के विरोध के बाद कार्यक्रम कैंसिल

यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 5 जुलाई से तथा सैमसंग दुकानों और चुने हुए दुकानों पर 12 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

LIVE TV