
नई दिल्ली| सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज के नए स्मार्टफोन की वैश्विक लांचिंग अगले महीने भारत में की जाएगी। इसका डिस्प्ले 6.4 इंच का इंफिनिटी वी डिस्प्ले होगा तथा इसमें बड़ी बैटरी लगी, जोकि संभवत: सैमसंग के किसी फोन में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी होगी।
उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज गैलेक्सी एम सीरीज में चार स्मार्टफोन- एम10, एम20, एम30 और एम40 लांच करेगी।
सैमसंग इंडिया द्वारा महीनों के आरएंडडी (शोध व विकास) के बाद भारत में एम सीरीज लांच किया जा रहा है, जो कंपनी की युवाओं के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति के अनुरूप है।
यह नई श्रृंखला गैलेक्सी ए7 और ए9 लांच करने के बाद आ रही है, जिसमें सैमसंग ने पहली बार ट्रिपल और क्वैड रियर कैमरा दिया था।
पुलिस के इस पत्र के बाद मुख्यमंत्री नीतीश पर हावी हुआ विपक्ष, इस बात लेकर सुनाई खरी-खरी
2018 में, सैमसंग के प्रमुख उपकरण – गैलेक्सी एस9, एस 9प्लस और गैलेक्सी नोट 9- की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई, जबकि मध्यम खंड के मूल्य में गैलेक्सी ‘जे’ सीरीज की अच्छी बिक्री होती है।