सैफ ने अपने रावण के किरदार को लेकर दिया था विवादित बयान, अब इस तरह मांग रहे माफी

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी अगली फिल्म में रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसी बीच सैफ ने अपने किरदार को लोकर एक विवादित बयान दिया था जिस पर हो रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था। इसके साथ ही सैफ ने अपने विवाबित बयान के लिए लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि, “मुझे यह जानकारी मिली है कि एक मेरे एक इंटरव्यू के दौरान मेरी टिप्पणियों के चलते विवाद पैदा हुआ है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा कभी नहीं थी और न ही मेरे कहने का ऐसा कोई आशय था। मैं लोगों से विनम्रता माफी मांगनता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं। भगवान राम हमेशा सत्य के प्रतीक रहे हैं और मेरे लिए हीरो रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म असत्य पर सत्य की जीत को दिखाती है और पूरी टीम इसे लेकर बिना किसी बाधा के काम करने में जुटी है।”

बता दें कि सैफ अली खान ने अपनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लोकर बीते दिनों बयान दिया था कि इसमें रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने का प्रयास किया गया है। यह बताया जाएगा कि किस तरह से रावण की ओर से सीता का अपहरण करना और युद्ध करना सही था क्योंकि लक्ष्मण ने उसकी बहन शूपर्णखा की नाक काटी थी। रावण को मानवीय बताने वाले विवादित बयान को लेकर सैफ के खिलाफ काफी विरोध हुआ। फिलहाल सैफ ने अपने बयान को वापस ले लोगों से माफी मांग ली हैं।

सैफ अली खान के इस बयान की महाराष्ट्र बीजेपी के नेता रामकदम (Ram Kadam) ने जमकर आलोचना की। उन्होंने सैफ को संबोधित करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा कि, “ऐक्टर सैफ अली खान ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। आदिपुरुष फिल्म में रावण का कैरेक्टर प्ले करने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में माता सीता के अपहरण को जायज ठहराया जा सकता है। रावण के मानवीय चेहरे को दिखाया जाएगा और भगवान राम के साथ उसके युद्ध छेड़ने को जस्टिफाई किया जाएगा।”

ना ही सिर्फ सैफ बल्कि बीजेपी नेता राम कदम ने फिल्म डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) को भी सलाह दी। राम कदम ने ओम राउत को संबेधित करते हुए कहा कि, “आपने तान्हाजी फिल्म बनाई थी और उसी दुनिया भर में तारीफ मिली थी। इसकी वजह यह थी कि इसमें हिंदू प्राइड और मराठा अस्मिता को दिखाया गया था। लेकिन यदि आदिपुरुष में रावण की सकारात्मक भूमिका दिखाते हुए उसके अमानवीय कृत्यों को सही ठहराया जाएगा तो इसकी मंजूरी नहीं दी जाएगी। उम्मीद है कुछ अच्छा निकलकर आएगा। जय श्री राम। “

LIVE TV