मोशन से लेकर इमोशन तक खत्म कर देगा आरओ का फिल्टर पानी

 सेहत का ख्यालनई दिल्ली। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं। लेकिन काफी सुनने और पढ़ने के बाद स्वच्छ पानी पीने की पूरी कोशिश करते हैं। हमारे कार्यस्थल पर तो हमें आरओ से निकला साफ और सेहतमंद पानी पीने को मिल जाता है।

साथ ही इसे अपने रूटीन में लाने के लिए हम घर पर भी आरओ लगवाते हैं, जिससे हम कम से कम पानी तो साफ पी सकें। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जो आपको चिंता में डाल सकती है। डब्लूएचओ की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि फिल्टर किया गया पानी स्वास्थ्य की दृष्टि से बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

यह भी पढ़ें : खाने के तुरंत पहले और बाद न लें पानी, वरना ये कष्ट होना तय

इसके सेवन से हो सकती है कई बिमारियां

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार बोतलबंद पैकिंग वाला पानी लंबे समय तक पीने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इसके लगातार सेवन से शरीर में हृदय संबंधी विकार, थकान, मानसिक कमजोरी और मांसपेशियों में ऐठन या सिरदर्द जैसे कई बिमारियां हो सकती हैं।

मिनरल्स को पूरी तरह से कर देता है गायब

इस शोध से पता चला है कि आरो पानी फिल्टर करते समय पानी से अच्छे व बुरे मिनरल्स को पूरी तरह से निकाल देता है। आरो एक मशीन होने के कारण अच्छे या बुरे मिनरल्स की पहचान नहीं कर पाता जिसकी वजह से यह फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें : शाकाहारी खाने के हैं कई नुकसान, जानें इन्हें नहीं तो…

आरओ का इस्तेमाल बहुत ज्यादा टीडीएस की मात्रा वाले क्षेत्रों के लिए सही है।

कई देशों में यह है प्रतिबंधित

आरओ के पानी फिल्टर करने में पानी में उपस्थित जरूरी कैल्शियम और मैग्नीशियम 90% से 99% तक नष्ट हो जाने के कारण इसे पीने से शरीर में नुकसान होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यहाँ आपको बता दें कि एशिया और यूरोप के कई देशों में आरओ पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

LIVE TV