सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ने बनाया ये रिकार्ड, किया गया सम्मानित

REPORT-KULDEEP

झांसीः झांसी में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने अल्ट्रामैरॉथन इंडिया को 27 घंटे 41 मिनट में पूरा करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, अल्ट्रामैन ट्रायथलॉन दुनिया का सबसे कठिन तम इंडोरेंस इवेंट है।

जिसमें 10 किलोमीटर तैराकी 400 किलोमीटर रोड साइकिलिंग और 84 किलोमीटर रनिंग शामिल है। अल्ट्रामैन दुनिया का सबसे कठिन तम तीन दिवसीय इंड्योरेंस इवेंट है अल्ट्रामैन में पहले दिन 10 किलो मीटर तैराकी एवं 145 किलोमीटर साइकलिंग दूसरे दिन 276 किलोमीटर साइकलिंग और तीसरे दिन डबल मैराथन 84 किलोमीटर रनिंग करनी होती है।

हर दिन 13 घंटे का समय दिया जाता है जिसके भीतर पूरा इवेंट करना होता है, अन्यथा एथलीट डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है, आयरन मैन इंडिया 23 से 25 नवंबर को दिल्ली गुड़गांव में हुआ इस प्रतिस्पर्धा मैं लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने 10 किलो मीटर तैराकी 4 घंटे 42 मिनट 424 किलोमीटर साइकलिंग 13 घंटे 52 मिनट 84 किलोमीटर रनिंग 9 घंटे 2 मिनट में पूरी की लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने 27 घंटे 46 मिनट में अल्ट्रामैन को पूरा करके प्रथम स्थान प्राप्त करॉ अल्ट्रा मैन इंडिया जीता है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट से पास हुआ NPR

इन सारी बातों को लेकर उन्हें सम्मानित भी किया गया इस बारे में लेफ्टिनेंट कर्नल ने मीडिया को बताया कि वह आगे भी इस तरह की इवेंट में शिरकत करके भारत का नाम ऊंचा करते रहेंगे

LIVE TV