सेंसेक्स में 41 अंकों की हल्की मजबूती

सेंसेक्समुंबई। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 40.96 अंकों की मजबूती के साथ 27,787.62 पर और निफ्टी 19.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,528.55 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.39 अंकों की बढ़त के साथ 27790.05 पर खुला जबकि 40.96 अंकों की गिरावट के साथ 27,787.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,826.69 के उच्चतम जबकि 27,637.98 के निचले स्तरों को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,514.30 पर खुला जबकि 19.85 अंकों की कमजोरी के साथ 8,528.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,540.05 के ऊपरी और 8,476.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मिडकैप 21.92 अंकों की मजबूती के साथ 12,071.97 पर और स्मॉलकैप 12.76 अंकों की गिरावट के साथ 11,909.59 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में मजबूती रही। तेल-गैस में 1.90 फीसदी, ऊर्जा में 1.41 फीसदी, बिजली में 0.64 फीसदी, यूटिलिटीज में 0.54 फीसदी और स्वास्थ्य में 0.48 फीसदी की सर्वाधिक मजबूती रही।

बीएसई के छह क्षेत्रों में गिरावट रही, जिसमें तेज खपत उपभोक्ता वस्तुओं में 0.62 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.29 फीसदी, रियलिटी में 0.26 फीसदी, वित्त में 0.23 फीसदी और बैंकिंग में 0.15 फीसदी की गिरावट रही।

LIVE TV