सेंसेक्स में 164 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी सुधार

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.66 अंकों की तेजी के साथ 25,653.23 पर और निफ्टी 45.85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.23 अंकों की तेजी के साथ 25,528.80 पर खुला और 163.66 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी के साथ 25,653.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,688.46 के ऊपरी और 25,351.62 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.30 अंकों की तेजी के साथ 7,831.20 पर खुला और 45.85 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,873.90 के ऊपरी और 7,772.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 33.00 अंकों की तेजी के साथ 11,189.07 पर और स्मॉलकैप 10.28 अंकों की तेजी के साथ 11,123.58 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.58 फीसदी), रियल्टी (1.47 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.62 फीसदी) और वाहन (0.56 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (0.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.32 फीसदी), ऊर्जा (0.23 फीसदी), बिजली (0.22 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.16 फीसदी)।

LIVE TV