सेंसेक्स अंक 32,000 की उछाल पर,निफ्टी 9300 के पार…

नई दिल्ली।आज शेयर बाजार में एक अलग ही रौनक के साथ खुला।आज के ग्लोबल संकेत काफी अच्छें हैं,इसके साथ ही एशियाई बाजारों में एक अलग ही प्रकार की मजबूती देखी जा रही है।रिलायंस जियो की विस्टा इक्विटी की साथ डील के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है और ये 1550 रुपये प्रति शेयर के करीब पहुंच गया था।

कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला था और निफ्टी भी शुरुआत में 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स को देखें तो कारोबार शुरु होने के शुरुआती मिनटों में ही ये 526.35 अंक यानी 1.67 फीसदी की उछाल के साथ 31,969.73 पर जाकर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 9376 पर खुला था और शुरुआत में 139.35 अंक यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 9338 पर कारोबार कर रहा था।

देश में 56 हज़ार के पार हुई कोरोना के संक्रमितको की संख्या, 1900 लोगों की हुई मौत

निफ्टी का हाल
निफ्टी का हाल देखें तो इसके 50 में से 47 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और सिर्फ तीन शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 4.10 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब्स 3.74 फीसदी, एचयूएल 3.18 फीसदी और हिंडाल्को 2.93 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा था।

 

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो भारती इंफ्राटेल 2.23 फीसदी, पावर ग्रिड 1.14 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था।

कल कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31,443.38 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 पर जाकर बंद हुआ है।

LIVE TV