सेंट जॉर्ज कॉलेज में हुआ 19 वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राघव जुयाल

रिपोर्ट-  सुनील सोनकर

मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में शनिवार को देर शाम को 19वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का अयोजन हुआ जिसमें अभिनेता, नृत्य निर्देशक, डांसर राघव जुयाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। डॉ तेजस्विनी मनोगना और प्रधानाचार्य ब्रदर टामी वर्गीस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी

19वें माइलस्टोंन में देष के पब्लिक स्कूलों के करीब 600 छात्रों ने गीत-नृत्य, संगीत, क्विज, डाक्युमेंट्री, पार्ट मूवी मेंकिंग, समेत विभिन्न विधाओ पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

शनिवार को देर शाम को आयोजित सेंट जार्ज कालेज के ऑडिटोरियम में कल्चरल फेस्ट माइल स्टोन में  छात्रों द्वारा दिखाये गए हुनर को देख सभी मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राघव जुयाल ने कहा कि सेंट जार्ज ने देष के लिये अनेक योग्य और कुषल नागरिक दिये हे, उन्होंने कहा कि छात्रों के हुनर को देख वह खुद अचंभित है । राघव ने अपनी आगामी फिल्मों ‘स्ट्रीट डांसर’ व ‘बहुत हुआ सम्मान’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सेंट जॉर्ज कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के योगदान की सराहना की।

विश्व पर्यटक स्थल पर वन भूमि और बेनाप भूमि पर अवैध कब्जा

उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि माइलस्टोन जैसी बहुमुखी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं।

LIVE TV