सूरत स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में देर रात लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

कोरोना काल के बीच गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुजरात के सूरत स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) हजिरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में देर रात आग लग गई, जिससे एक के बाद एक कई धमाके हुए। घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। खबरों के मुताबिक, यह आग तकरीबन 3 बजकर 30 मिनट पर लगी।

धमाके के बाद बड़े पैमाने पर प्लांट में आग लग गई, जिसे दूर से देखा जा सकता था। रिपोर्टस के अनुसार,सावधानी के तौर पर सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 24 सितंबर 2020: भारत और विश्व की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं

आपको बता दें, सूरत स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) हजिरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, साल 2015 में यहां आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से करीब 13 लोग झुलस गए थे।

LIVE TV