सूरत अग्निकांड: फोन पर पापा को कहा ‘बिल्डिंग से कूद रही हूं, कोशिश करूंगी कि बच जाऊं…

24 मई की तारीख सूरत के लिए एक काले दिन के रूप में याद की जाएगी. शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से  इस घटना के बाद कोचिंग सेंटर के संचालक और बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

आग

 

 

वहीं कमर्शियल बिल्डिंग के मालिक हरसुख वेकरिया को पुलिस ढूंढ रही है।  जहां प्रदेश के मुखिया विजय रुपाणी ने मामले की जांच के लिए शहरी सचिव को काम पर लगाया है. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की भी बात की है।

 

 

माँ ने दो मासूम बेटियों सहित खुद को किया आग के हवाले, तीनों की हुई मौत !

 

बता दें की दूसरी तरफ इस घटना से सीख लेते हुए गुजरात के कोचिंग इंस्टिट्यूट और हॉस्पिटल्स के लिए नए मानक तय किए जा रहे हैं. पूरे गुजरात की इमारतों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने की तैयारी हो रही है।

 

तमाम तरह के नए नियम लाने की तैयारी हो रही है जिस से ये सुनिश्चित हो सके कि ऐसी घटना फिर से न हो पाए. लेकिन इस मामले में गुजरात सरकार कुछ भी करे, कटु सत्य तो यही है कि 22 बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे।

दरअसल शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद शनिवार के दिन सभी मृतकों की एक साथ अंतिम यात्रा निकली हैं। इस अंतिम यात्रा में सभी के आंखों में आंसू थे। सभी लोग मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधा रहे थे। समझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन समझाते-समझाते खुद ही रो पड़ते थे।

 

LIVE TV