सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019, टिकट से लेकर थीम तक की लें जानकारी

मेला, इस शब्‍द को सुनते ही खेल खिलौने, झूले, लोक नृत्‍य और लोक कलाओं से जुड़ी वस्‍तुओं के सामान के स्‍टॉल्‍स की तस्‍वीर जहन में उतर आती है। वैसे भारत में ऐसी कई जगह है जहां पर हर साल मेले लगते हैं।

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019, टिकट से लेकर थीम तक की लें जानकारी

मगर, इन सभी मेलों में सबसे ज्‍यादा फेमस है हरियाणा के फरीदाबाद में लगने वाला सूरजकुंड अंतरराष्‍ट्रीय हस्‍तशिल्‍प मेला है। यह हर साल फरवरी के महीने में लगता है।

अब भूख लगने पर खा सकेंगे अपने कपड़े, लांच हुई ये खास पोशाक… 

इस मेले में देशी और विदेशी हर तरह की लोक कलाओं के रंग हर साल बिखरते हैं। यह मेला इस लिए भी चर्चित है कयोंकि इसे देखने के लिए विदेशी लोग भी आते हैं। हर साल की तरह इस साल भी यह मेला 1 फरवरी से लग जाएगा ।

इस बार इस मेले का 33वां आयोजन होगा। इस मेले में हर बार एक थीम तय की जाती है और इस बार इस मेले की थीम महाराष्‍ट्र है। आइए मेले से जुड़ी और भी रोचक बातों के बारे में जानते हैं।

कब से कब तक

इस बार सूजरकुंड मेला 1 से 17 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में चौपाल सजाई जाएगी जिसमें हर दिन हरियाणा और दूसरे राज्‍यों व विदेशी कलाकार अपनी प्रस्‍तुती देंगे।

इस बार मेले में भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी की आवाज का जादू भी छाया रहेगा। वहीं इंटरनैशनल कवि सुरेंद्र शर्मा ऐंड टीम भी लोगों को अपने हास्यव्यंग्य से गुदगुदाएगी।

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019, टिकट से लेकर थीम तक की लें जानकारी

मेले में ईवेंट्स

1 फरवरी – महाराष्ट्र के कलाकारों का फोक डांस

2 फरवरी- बॉलिवुड सिंगर अकांक्षा की प्रस्तुति

3 फरवरी- हरियाणवी कल्चरल प्रोग्राम और फैशन शो

4 फरवरी- थाईलैंड के कलाकारों की प्रस्तुति

5 फरवरी- राजस्थान के कलाकारों की प्रस्तुति

6 फरवरी- श्रीलंका के कलाकारों की प्रस्तुति

7 फरवरी- महाराष्ट्र के कलाकारों की प्रस्तुति

8 फरवरी- भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी की परफॉर्मेँस

9 फरवरी- राष्ट्रीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन

10 फरवरी- अन्नू सिन्हा का क्लासिकल डांस

11 फरवरी- वाऊ फोकर वुमनिया की प्रस्तुति व कव्वाली

12 फरवरी- सारेगामापा फेम सिंगर डॉ। राजू कालिया की प्रस्तुति

13 फरवरी- पंजाबी कलाकारों का सूफी सॉन्ग

14 फरवरी- पेड्डी बॉयज बैंड की प्रस्तुति

15 फरवरी- इंटरनैशनल कलाकारों की प्रस्तुति

16 फरवरी- क्लासिकल वोकल की प्रस्तुति सुभाष घोष के साथ

टिकट, टाइमिंग और जगह

यह मेला हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला ग्राउंड में आयोजित होगा। इसकी टिकट 100 रुपये और 150 रुपये की होगी जिसे आप बुक माय शो ऐप से भी बुक कर सकते हैं। वहीं पूर्व सैनिक, छात्रों और विकलांगों को टिकट पर 50% की छूट भी दी जाएगी।

इस मेले का समय सुबह 10:30 से शाम को 08:30 तक रहेगा। मेला मैदान के अंदर ई-टॉयलेट और आरओ सिस्टम की भी व्यवस्था होगी और मेले में प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं किया जा पाएगा। इस मेले में जाने के लिए आप को बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन पर जाना होगा।

बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से मेले का गेट 1 किलोमीटर है और यहां से आप ऑटो या ई-रिक्शा से भी जा सकते हैं।

इस महिला का बिज़नेस आईडिया है सबसे हटके, जिसे देख चौंक गए सभी लोग…

वहीं हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो से भी मेले तक जाने के लिए स्पेशल बस चलाई जाएंगी, इसके साथ ही बल्लभगढ़ और एनआइटी बस अड्डे से भी बसें चलाई जाएंगी जो अनखीर चौक से सूरजकुंड रोड होते हुए मेला मैदान तक जाएंगी।

LIVE TV