सुष्मिता सेन की बढ़ी मुश्किलें, लगाएंगी कोर्ट में हाजिरी

सुष्मिता सेनमुंबई : सुष्मिता सेन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. सुष्मिता का विवादों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. लेकिन इस बार वह बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. सुष्मिता को उच्च न्यायालय ने निचली अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है.

दरअसल हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने सुष्मिता को विदेशी व्यापार नीति नियमों का कथित उल्लंघन कर एक लग्जरी कार आयात करने के मामले में 18 सितम्बर को निचली अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया है.

आर्थिक अपराध अदालत की तरफ से सुष्मिता के खिलाफ जारी गवाह वारंट को चुनौती देने की उनकी याचिका का निपटारा करते हुए न्यायमूर्ति आर. सुरेश कुमार ने अदालत को मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया और उसी दिन सुष्मिता से जिरह पूरी करने को कहा है.

यह भी पढ़ें : सैफ ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, देखें तस्वीरें

सुष्मिता को अदालत में पेश होने का निर्देश देने के बाद जज ने वारंट रद्द कर दिया. सुरेश कुमार ने 20 जुलाई को वारंट पर रोक लगा दी थी और आर्थिक अपराध अदालत को निर्देश दिया था कि उनकी याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख से पहले इस पर अमल नहीं किया जाए.

सुष्मिता काफी लंबे समय से बॉलीवुड की फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह छाई रहती हैं. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुकी हैं. बेटी के साथ सुष्मिता का डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था.

LIVE TV