सुष्मिता ने अपने पापा के जन्मदिन पर किया ये प्यारा काम, दी बधाई
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आर्या 2’ के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं। ‘आर्या’ के दूसरे सीज़न को 10 दिसंबर को रिलीज़ किया गया था। इस सीरीज में सुष्मिता को अपराध की अंधेरी दुनिया में उलझी एक प्यारी मां के किरदार को निभाते हुए देखा जाएगा। उनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं अब अपने पिता के जन्मदिन पर उन्होंने प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपने पापा के साथ तस्वीरों को शेयर करके लिखा, ‘हैप्पी बर्थ डे बाबा। एक अद्भुत प्यार करने वाला और दयालु इंसान, मैं आपको पिता के रूप में बुलाने के लिए धन्य हूं और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट दादाजी। आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा … आप जिस जीवन को छूते रहें और हमेशा आशाओं की बौछार करते हैं … आपके लिए अपार शक्ति और अदम्य भावना .. एक मैं इस जीवनकाल को विरासत में पाने और पोषित करने की आशा करती हूं !!! आप कमाल के हैं बाबा !!! मैं आपसे प्यार करती हूं!…धन्यवाद भगवान!’
सुष्मिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके पिता ने उन्हें तारीफ देने के लिए कोलकाता से फोन किया। सुष्मिता ने कहा, ‘मेरी मां ने मेरे साथ दूसरा सीजन देखा! मेरे पिता भावना से घुट गए थे जब उन्होंने मुझे कोलकाता से बुलाया और मुझे बताया कि ‘आर्य 2′ देखने के बाद उन्हें मुझ पर कितना गर्व है। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल था। मैंने हमेशा अपने पिता से कहा था कि मैं उन्हें गौरवान्वित करूंगी। मुझे अपने पिताजी से ये तारीफ हासिल करने में 27 साल लग गए।’
बता दें कि सुष्मिता सेन ने साल 2020 में वेब सीरीज़ ‘आर्या’ के साथ ही दोबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरीज़ को खूब सराहा गया था। इतना ही नहीं इस शो ने बेस्ट ड्रामा श्रेणी में इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन हासिल किया था। वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े: शादी से पहले Mouni Roy की बैचलर पार्टी! दोस्तों संग की खूब मस्ती, सामने आई फोटोज