सुषमा स्वराज ने किया प्रधानमंत्री को धन्यवाद भरा ट्वीट

 

लोकसभा चुनाव के रुझान धीरे-धीरे भाजपा के पक्ष में जा रहे हैं. रुझानों के हिसाब से भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ तीन सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इतनी बड़ी जीत का आंकडा देखते हुए नेताओं के भी बयान और ट्वीट सामने आने लगे हैं. इसी सिलसिले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूझानों का आंकड़ा देखते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जीत के लिए धन्यवाद दिया है.

सुषमा स्वराज

जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ रुझानों के हिसाब से 335 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ 100 के आंकड़े के पास पहुंच गई है. वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी 60 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. गठबंधन की शालिनी राय दूसरे तो कांग्रेस के अजय राय तीसरे पायदान पर हैं.

PM मोदी की जीत से पहले किरण खेर का ट्वीट, विपक्ष की बोलती बंद

इसी के साथ अमेठी से स्मृति ईरानी 7,600 वोट से आगे चल रही हैं. राहुल गांधी अमेठी से पीछे तो केरल के वायनाड से आगे चल रहे हैं. ओडिशा के पुरी से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा 700 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी के घर के लिए निकली हैं. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में द्रमुक मुख्यालय के बाहर जश्न शुरू हो गया है. द्रमुक 22 सीटों पर आगे चल रही है.

 

LIVE TV