सुषमा स्वराज के निधन से सदमे में हैं बॉलीवुड जगत, सितारों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि…

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टरों की टीम के काफी प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचा नहीं सके जहां 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली। सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। वह भाषण और वाद-विवाद में हमेशा से आगे रहीं। उन्होंने ऐसी कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी हासिल किए।

बॉलीवुड स्टाइल में कन्नौज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हजरतगंज पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है। राजनेता सहित बॉलीवुड सितारों के बीच शोक का माहौल है। कई बॉलीवुड सितारों ने सुषमा स्वराज ने निधन पर सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया है। अनुपम खेर जो इस समय न्यूयॉर्क में हैं सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अनुपम खेर एक कैब में बैठे दिखाई दिए। वीडियो में उन्होंने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। अनुपम खेर के अलावा अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है।

 

रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा- सुषमा स्वराज जी के बारे में खबर सुनकर हैरान हूं, वह बहुत अच्छी राजनेता के साथ बेहद दयालु इंसान थीं। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए दिल से संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति। रवीना टंडन के अलावा अभिनेता बोमन ईरानी ने भी ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया।

 

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखा- ‘अपने शुरुआती साल में मुझे सुषमा स्वराज का काफी सपोर्ट मिला था। मेरे पास अभी तक वो पहली तस्वीर है जब उन्होंने मुझे पहला अवॉर्ड दिया था। उनके निधन पर काफी दुखी हूं जिन्होंने मुझे जिंदगी का पाठ सिखाया। महिला ही महिला की सहायता करती है।’

आपको बता दें कि निधन से तीन घंटे पहले अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा से पास होने के बाद सुषमा स्वराज ने आखिरी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। शाम 7:23 बजे के ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी-आपका हार्दिक अभिनंदन। मैं जीवनभर इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’

LIVE TV