सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद वाराणसी में शोक की लहर, बीजेपी के महानगर उपाध्यक्ष नरसिंह दास ने जताया शोक

REPORT-KASHINATH/VARANASI

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद से पूरे देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पूर्व विदेश मंत्री को सच में इलाके में स्थानीय लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने अपने प्रिय नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया।

शोक की लहर

भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष नरसिंह दास ने बताया कि आज व्यवसायिक संघ के साथ स्थानीय नागरिकों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ 2 मिनट का मौन रखा है।

सुषमा स्वराज जी का निधन देश के लिए क्षति है। दशाश्वमेध, विश्वनाथ गली के साथ स्थानीय व्यापारी के साथ ही बाहर से आने वाले कांवरिया भी सुषमा जी को अपना श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं.

बहुत जल्द बदलेंगे कश्मीर के इकोनॉमी की हालात , जाने कैसे…

बाबा विश्वनाथ से हम लोग प्रार्थना की है कि मृत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने के बाबा विश्वनाथ शक्ति दे।

सुषमा स्वराज जी महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं भाजपा को मजबूत करते हुए पहली राष्ट्रीय प्रवक्ता हुई थी महिला उसके बाद विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के साथ सा देश की सेवा की है।

LIVE TV