सुशांत सिंह केस में 15 करोड़ गड़बड़ी का बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच एजेंसियों दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही एम्स के डॉक्टरों ने रिपोर्ट जारी कर ये खुलासा किया था कि सुशांत की हत्या के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। वहीं सीबीआई ने भी एम्स की रिपोर्ट से सहमति जताई थी।

पर अब सुशांत मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सुशांत सिंह के बैंक खातों में हुए किसी भी हेर फेर की बात से इंकार कर दिया है। ईडी के मुताबिक सुशांत के परिवार ने गलतफहमी के चलते ये आरोप लगाए थे।

ईडी के कहा कि सुशांत के परिवार को उनके फाइनेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसकी वजह यह है कि परिवार ने कभी भी उनके आर्थिक मामलों में कोई दखलअंदाजी नहीं की। हालांकि ईडी की जांच अभी भी चल रही है।

LIVE TV