
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जांच को लेकर जारी विवाद थम गया है। हालांकि इसी बीच सुशांत के पित केके सिंह ने बेटे की संपत्ति पर दावा किया है। सुशांत के पिता ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं ही सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूं। इसी के साथ उन्होंने लिखा की सुशांत ने जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल की सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस होने के नाते मैं अब उनकी सेवाएं समाप्त करता हूं।

सुशांत के पिता की ओर से कहा गया कि अब वकील, सीए या किसी भी अन्य को बिना मेरी अनुमति के संपत्ति को रिप्रजेंट करने का अधिकार नहीं होगा। ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले ही कुछ वकील सामने आए थे और उन्होंने सुशांत की ओर से ही वकील के रखे जाने का दावा किया था। जिसके बाद सुशांत के पिता ने लिखा कि मेरे बिना सहमति के किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह सुशांत को रिप्रजेंट करे।