
पटना. बॉलिवुड जगत के शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का हाल ही में निधन हुआ। सुशांत के निधन के बाद से उनका परिवार, फैंस और करीबी शोक में डूबे हैं। सुशांत के फैंस के लिए यह यकीन करना बहुत मुश्किल हो गया है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैा। जहां एक तरफ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और सुशांत के फैंस सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव शनिवार को सुशांत के पटना स्थित आवास पर सुशांत के परिवार से मिलने पहुंचे। खेसारी ने उनके पिता और भाई से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें भी खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं। वहीं इसके अलावा खेसारी का नेपोटिज्म पर स्टेटमेंट भी खूब चर्चा में आ गया है। खबरों के मुताबिक, खेसारी ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा- ‘बॉलीवुड में क्या होता है यह सबको पता है। यह कोई नया नहीं है। यह पहले से होता रहा है।’ उनका कहना था कि मामले की जांच चल रही है ऐसे में वो कुछ ज्यादा नहीं कह सकते।
