सुशांत केस में जारी है विसरा जांच, दस दिनों के अंदर हो सकता है बड़ा खुलासा

मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। सुशांत केस की जांच जारी है। हाल ही सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन सामने आया, जिसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की, जिसमें रिया ने कई बड़े खुलासे किए। अब सुशांत केस से जड़ी एक और ख़बर सामने आ रही है।

खबरों के मुताबिक, सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए एम्स की फॉरेंसिक टीम विसरा टेस्ट कर रही है। इस मामले में एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत केस में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष (प्रो) डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि एम्स फोरेंसिक बोर्ड जहर की जांच करने के लिए विसरा परीक्षण कर रहा है और दस दिनों के अंदर इसका परिणाम सामने आ जाएगा।

LIVE TV