सुबह उठते ही न करें ये काम, मुसीबतों का करना पड़ सकता है सामना
हर इंसान अपना पूरा दिन अच्छे से बिताना चाहता है. अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन भी अच्छा होता है. सुबह उठते ही वह कई काम करता है. लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें सुबह उठने के बाद नहीं करना चाहिए. हमारे बड़े-बुजुर्ग भी ऐसा ही कहते हैं. सुबह शुभ काम करने और शुभ चीजें देखने की परंपरा चली आ रही है.
देखें शुभ चीजें
सुबह उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिए. जैसे सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपनी हथेलियां देखें. देवी-देवताओं की तस्वीर या सुंदर सकारात्मक फोटो देखनी चाहिए.
दर्पण न देखें
सुबह उठने के बाद सबसे पहले दर्पण देखना अशुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार, बेडरूम में दर्पण लगाने के लिए मना किया जाता है. सुबह आइना देखने से विचारों में नेगेटिव बढ़ सकती है. अगर पलंग के सामने दर्पण लगा रखा है तो सोने से पहले उस पर परदा डाल देना चाहिए.
नकारात्मक तस्वीरें
सुबह उठने के तुरंत बाद किसी भी प्रकार की नकारात्मक तस्वीर नहीं देखनी चाहिए. नकारात्मक तस्वीर यानी ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देखकर हमारे मन में कोई बुरा विचार आए या कोई शंका उत्पन्न हो. काफी लोग घर में तूफान से लड़ती नाव का, किसी युद्ध का या हिंसक जानवरों की तस्वीर लगाते हैं.