सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी वैध नहीं लेकिन संतान को…

नई दिल्ली। बीते मंगलवार सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू-मुस्लिम वैवाहिक संबंधों पर बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि एक हिंदू महिला की एक मुस्लिम पुरूष से शादी वैध नहीं है।

हिंदू-मुस्लिम विवाह

लेकिन इस तरह क वैवाहिक संबंधों से जन्मी संतान पूरी तरह जायज है। इसके अलावा इस तरह के संबंधों से पैदा हुई संतान का उसके पिता की संपत्ति में हक भी है। इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने भी इस मामले में यही फैसला सुनाया था। यह मामला मोहम्मद इलियास और वल्लीअम्मा से जुड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुस्लिम और हिंदू के बीच इस तरह के अनियमित विवाह में महिला के अधिकारों पर टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस तरह के विवाह में शादी की समाप्ति की दशा में भले ही पत्नी को मेहर वापस पाने का हक हो, लेकिन उसे पति की संपत्ति पाने का हक नहीं है।

लेकिन इस तरह की शादी में जन्मा बच्चा मुस्लिम रीति रिवाजों के मुताबिक एक सामान्य शादी में जन्मे बच्चे की तरह ही है और उसे पिता की संपत्ति पाने का हक है। जस्टिस एनवी रमण और जस्टिस एम एम शांतनगौदर की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

जानिए क्या है मसला

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह विवाद शमशुद्दीन और उसके चचेरे भाइयों के बीच का है। शमशुद्दीन मुस्लिम पिता मोहम्मद इलियास और हिंदू महिला वल्लीअम्मा की संतान हैं। ट्रायल कोर्ट और बाद में केरल हाई कोर्ट, दोनों ने ही शमशुद्दीन को वैध संतान मानते हुए उन्हें संपत्ति का हकदार माना था।

हालांकि, चचेरे भाइयों की दलील थी कि शमशुद्दीन की मां की मोहम्मद इलियास से कानूनी तरीके से शादी नहीं हुई और वह शादी के वक्त हिंदू थी। हालांकि, भाइयों की अपील को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत और उच्च न्यायालय के फैसलों को जायज ठहराया।रहेगी।

उन्होंने आगे कहा, एक बार यहां कमल खिला दीजिए, एक भी घुसपैठियां यहां घुस नहीं सकता। विदेशी भी पैर नहीं रख सकता अगर भाजपा की सरकार बन जाए। एक एक हिंदू को नागरिकता देने का काम करेंगे।

केंद्र सरकार का ऐलान, कैंसर और दुर्ल्भ बीमारियों की 50 दवाएं होंगी सस्ती

शाह ने कहा कि हिंदू, ईसाई, सिख जो बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से आए हैं उन्हें हम नागरिकता देने का काम करेंगे। बांग्लादेश से जो शरणार्थी आए हैं वो जवाब चाहते हैं कि आप नागरिकता बिल का समर्थन करेंगे या नहीं, मुझे भरोसा है कि वो नहीं करेंगे। वो लोकसभा से वॉकआउट करेंगे क्योंकि उनका वोट बैंक चला जाएगा।

LIVE TV