सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का नहीं दिखा असर! रोजाना सामने आ रही ये…

झांसीः झांसी प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद खेतों में पराली जलाने पर प्रतिबंध भले ही लगा दिया गया हो, लेकिन जिले में इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं दिख रहा है।.

जिले में लगातार खेतों में पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। किसानों द्वारा खेतों में आग लगाए जाने का प्रकरण प्रतिदिन कोई न कोई सामने आ जाता है। प्रशासन की मानें तो अब तक अधिकृत आंकड़ों के अनुसार पराली जलाने के 30 मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों में संबंधित किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ही उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को यह निर्देश जारी कर दिए थे कि वे अपने स्तर पर लेखपालों को फील्ड में रखें और लेखपालों का उत्तरदायित्व निर्धारित करें कि वह गांव में यह जानकारी जरूर करें कि कोई किसान पराली को तो नहीं जला रहा है।

एक साथ 8 लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

अब तक 30 मामले सामने आए हैं और इन सभी में किसानों के साथ-साथ संबंधित राजस्व अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा शासन से झांसी जिले की पराली जलाने के मामले में जो आंकड़े भेजे गए हैं, उनका भी सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि पराली जलाने का कहीं से भी कोई भी मामला सामने आता है तो तो किसान के साथ-साथ राजस्व मशीनरी को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

LIVE TV