BSP  सुप्रीमो मायावती का आज 64 वां जन्मदिन, इस मौके पर अपनी पुस्तक का किया विमोचन

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके सुबह-सुबह उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कांशीराम, डॉ. भीमराव अंबेडकर, ज्योतिराव फुले और सावित्री बाई फुले के यादा किया। बीएसपी के कार्यकर्ता पूरे देश में मायावती का जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने गुरुओं के दिखाए गए रास्ते पर ही चलेंगी। उन्होंने इस मौके पर अपनी लिखी किताब का भी विमोचन किया। साथ ही विपक्ष की पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

मायावती ने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन हर साल जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर बीएसपी कार्यकर्ता सभी लोगों के बीच जाकर अपने-अपने स्तर से कांशीराम, डॉ. भीमराव अंबेडकर, ज्योतिराव फुले और सावित्री बाई फुले की विचारधाना को फैलाते हैं।

IND vs AUS: वानखेड़े स्टेडियम में 15 साल बाद फिर शर्मसार हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी मात

इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. बीजेपी सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी नहीं निभाया है. साथ ही देश में सिर्फ अशांति ही फैलाई है। उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि जनहित के लिए बीजेपी को विकास के रास्ते पर आना चाहिए. क्योंकि नोटबंदी, जीएसटी, असम में फिर से एनआरसी और सीएए ने देश को बांटने का काम किया है।

LIVE TV