‘सुपर 30’ को अच्छी कमाई के साथ मिला दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स, जिसे देख भावुक हुए ‘शेखर कपूर’

12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की बढ़ती हुई कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म इस वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में हो जाएगी। जी हां सुपर 30 की चौथे दिन कमाई की रिपोर्ट सामने आई है।

'सुपर 30' को अच्छी कमाई के साथ मिला दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स, जिसे देख भावुक हुए ‘शेखर कपूर’

ख़बरों की मने तो  ऋतिक रोशन  की फिल्म ने सोमवार को 7 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की चौथे दिन की कमाई के हिसाब से फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 57 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

गडकरी बोले-‘अमीरों से लो,गरीबों को दो के विकास मॉडल पर काम कर रही सरकार’

फिल्म का दर्शकों और आलोचकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ऋतिक रोशन की फिल्म की तारीफ की| अब फिल्म इंड्रस्टी के जाने माने निर्देशक ‘शेखर कपू’र ने भी सुपर 30 को लेकर सोशल साइट पर अपने अनुभव का साझा करते हुए लिखा ”सिनेमाघरों में हिंदी सिनेमा को देखना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है, मैं थिएटर में चुपचाप बैठा ये सोच रहा था कि कोई मेरे आंसुओं को बहते हुए नोटिस ना कर ले. सुपर 30 ने मेरे साथ ऐसा ही किया यह इतनी अच्छी कहानी है (ये सच है) और बिल्कुल अलग है. ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस ने मुझे भावुक कर दिया.”

इससे पहले सुपर 30 की स्पेशल स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन का काम देखकर उनके घरवालों की आंखें भी नम हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि मूवी देखने के बाद ऋतिक की मां और नानी रो पड़ी थीं. वहीं स्क्रीनिंग में मौजूद बाकी सेलेब्स ने फिल्म देखने के बाद स्टैंडिंग ओवेशन देकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.

रवि शास्त्री पर लटकी तलवार ! BCCI ने कोच के लिए मांगे आवेदन, क्या फिर से मिलेगा शास्त्री को मौका?  

सुपर 30 में ऋतिक ने बिहार के मशहूर टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. ये एक ऐसे टीचर की कहानी है जो गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाता है. उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वे उन्हें फ्री में IIT एंट्रेस एग्जाम की कोचिंग देता है.

फिल्म को बिहार सरकार ने पहले हफ्ते में ही टैक्स फ्री कर दिया है.

LIVE TV