सारा का कटा पत्ता, अब एक बार फिर बॉलीवुड की यह सुपरहिट जोड़ी मचाएगी धूम…
बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बहुत जल्द गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगे।
पहले खबर थी कि वरुण इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के लिए कितनी ही मेहनत क्यों न कर लें लेकिन वो लोगों की पहली पसंद नहीं बन सकते हैं।
लेकिन बाद में इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए हैं।
अब इस फिल्म में वरुण के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किए जाने की खबर है।
पहले इस फिल्म में सारा अली खान को लेने की बात चल रही थी। आलिया का नाम इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है।
अब बस आधिकारिक घोषणा होना ही बाकी है।
यह फिल्म 2019 के अंत तक ही शुरू हो पाएगी क्योंकि इससे पहले वरुण धवन लगातार अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी रहेंगे।
फिल्म को डेविड धवन ही डायरेक्ट करेंगे। वहीं, वरुण के भाई रोहित धवन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी ये पहली फिल्म होगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट तकरीबन पूरी हो चुकी है।