Hathway का ‘सुपरसॉनिक’ ब्राड बैंड प्लान, 649 में मिलेगी 125 Mbps की स्पीड, साथ में बहुत कुछ
नई दिल्ली। Hathway ने यूजर्स को अधिक डेटा देने के लिए अपनी योजनाओं में बदलाव करने जा रहा है। बता दें रिलायंस जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Hathway नेटवर्क को हाल ही में खरीदा है। कंपनी ने Jio GigaFiber सेवा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए Hathway नेटवर्क को खरीदा है। इसके अलावा कंपनी दूसरे सर्किल में भी नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च कर रही है।
इससे बाकी ब्रॉडबैंड कंपनी को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। खासतौर पर Airtel के V-Fiber और BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान्स को इससे कड़ी चुनौती मिलेगी। हालांकि V-Fiber और BSNL इससे प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है।
हैदराबाद Hathway का एक प्रमुख बाज़ार है, जहां यह अपनी ब्रॉडबैंड स्कीम 349 रुपये से 649 रुपये के बीच लायी है। जिसके Monthly रिचार्ज से उपभोक्ता 25Mbps स्पीड से लेकर 125Mbps तक अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकते हैं।
यह प्लान केवल हैदराबाद के लिए ही वैध है। लेकिन ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर जल्द ही दूसरे क्षेत्रों के लिए लुभावनी स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
इससे पहले Hathway चेन्नई के कस्टमर के लिए 1,699 का प्लान ला चुका है जिसमें 300Mbps में 2TB हाई स्पीड डेटा मिलता है।
Hathway की ब्रॉडबैंड सेवा औरंगाबाद, भिलाई, बंगलौर, बड़ौदा, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, सूरत, ठाणे, विशाखापट्टनम, बड़ौदरा और वेल्लोर जैसे शहरों में उपलब्ध है। साथ ही कंपनी डिजिटल टीवी की सेवा भी देती है। कंपनी जल्द ही इंदौर में भी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च करने वाली है।
टेककार्डिया रोग के संकेत है ह्रदय की धीमी गति, जानें कारण और बचाव
BSNL ने भी इसे टक्कर देने के लिए रिवाइज़्ड प्लान लान्च किया है। जिसमें 645 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 5GB डाटा का लाभ 10 Mbps की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अगर प्रतिदिन मिलने वाले 5GB डाटा का इस्तेमाल कर भी लेते हैं तो आपको 2 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड
जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन ने मार्केट में उतारे अपने नए प्लान, मिल रहा है बहुत कुछ
डेटा का लाभ मिलता रहेगा। इसके लिए कंपनी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगी। साथ ही, इस रिवाइज्ड प्लान के साथ BSNL अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग का भी लाभ दे रही है।